Ad Image

पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टिहरी पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाते हुए कलियर (हरिद्वार) और पटेलनगर (देहरादून) से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना नई टिहरी और थाना चंबा की पुलिस टीमों ने इन अभियुक्तों को पकड़ा।

थाना चंबा पुलिस ने मो. जाबिर उर्फ जावेद पुत्र इस्माइल, निवासी ग्राम सिलोगी, थाना चंबा, उम्र 38 वर्ष को देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त वाद संख्या 726/2023 में धारा 498A आईपीसी के तहत वांछित था।

इसी तरह, थाना नई टिहरी पुलिस ने हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में दबिश देकर वाद संख्या 469/2023 अंतर्गत धारा 138 NI एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र गुलफाम, निवासी जुब्दा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में थाना चंबा से एएसआई धीरेन्द्र नेगी, कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल अंकुर शामिल रहे, जबकि थाना नई टिहरी से एएसआई जाकिर हुसैन और कांस्टेबल सचिन सैनी ने भूमिका निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories