जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामनीखाल में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2025 । राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता अभियान के तहत जनता जय भारत इंटर कॉलेज, जामनीखाल में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, और अपशिष्ट जल प्रबंधन पर छात्रों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री सतीश पंवार, अध्यक्ष श्री रावत, और प्रधानाचार्य श्री रावत रहे। महाविद्यालय से अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. वर्षा वर्मा, राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. पूनम गैरोला, भूगोल विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती सौम्या कबटियाल, और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी. पी. थपलियाल उपस्थित रहे।
जनता जय भारत इंटर कॉलेज से सुश्री मेधावी गॉड और श्री गजेंद्र जी समेत अन्य अध्यापकगणों ने छात्रों को स्वच्छता, जल संरक्षण, और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने स्थानीय लोगों को साफ-सफाई और पानी बचाने का संदेश दिया।
नमामि गंगे कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. जी. पी. थपलियाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को नमामि गंगे की लोगो वाली टोपियां वितरित की गईं, जबकि अध्यापकों और स्टाफ को जूट के बैग, टोपियां, और नमामि गंगे के प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
इस स्वच्छता अभियान में कुल 155 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
“स्वच्छता ही सेवा है” — इस संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।