Ad Image

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता, जागरूकता और सामाजिक सेवा का दिया संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वच्छता, जागरूकता और सामाजिक सेवा का दिया संदेश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 मार्च 2025। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर में छात्रों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान पांगरखाल श्रीमती संगीता सजवान और आशा कार्यकत्री श्रीमती आशा ने स्वयंसेवकों को समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों को गंगा, यमुना, अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी और विलंगना समूहों में बांटा गया। यमुना समूह ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया, जबकि गंगा समूह ने भोजन प्रबंधन का जिम्मा संभाला।

स्वास्थ्य जागरूकता सत्र में डॉ. कामिनी खंडूरी ने हेल्थ, हाइजीन और तनाव मुक्त जीवन पर मार्गदर्शन दिया। यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की संयोजक डॉ. वंदना चौहान और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को नागरिक समानता और कानून के प्रति जागरूक किया। शिविर में प्रदीप भंडारी, पायल मेहर, यशस्वी सेमवाल, समृद्धि राज, निकिता गोसाई, रुचि रावत, शिवानी, हिमांशी, अस्मिता सहित कई छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories