उत्तराखंडविविध न्यूज़

राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर डुंडा में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

डुंडा, उत्तरकाशी । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखंड डुंडा के सभागार में आज भव्य बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता के चेक और आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया है। उन्होंने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि “उत्तराखंड सरकार ने जनहित में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिसमें नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण और सख्त भू-कानून प्रमुख हैं।”

उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रही हैं। साथ ही, राज्य में हेली सेवा के विस्तार और शीतकालीन यात्रा जैसी योजनाओं से आजीविका और रोजगार के नए रास्ते खुले हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नागेन्द्र चौहान ने भी लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रशासक श्री शैलेंद्र कोहली और श्रीमती विनीता रावत ने भी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, वहीं सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में जोश भर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री एस.एल. सेमवाल, उपजिलाधिकारी डुंडा श्री देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक श्री अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी श्री दिनेश चंद जोशी, गंगोत्री मंदिर समिति के रावल श्री हरीश सेमवाल, श्री प्रताप राणा, श्री जगमोहन रावत, श्री नलोकेन्द्र बिष्ट सहित कई ग्राम पंचायत प्रशासक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने सरकार की योजनाओं को जनता तक सीधे पहुंचाने का सफल प्रयास किया और स्थानीय लोगों ने इसे एक सार्थक पहल बताया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!