Ad Image

पौड़ीखाल में जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

पौड़ीखाल में जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
Please click to share News


टिहरी गढ़वाल 20 मार्च 2025 । राज्य स्वच्छ गंगा मिशन “नमामि गंगे” के तत्वाधान में आज 20 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ीखाल में “जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.एस. बिष्ट (समाजशास्त्र विभाग) उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एसजीपीजीआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार शाही और विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दयाधर दीक्षित (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान), श्री के.पी. सकलानी (प्रवक्ता, जीव विज्ञान), श्री पुरोहित (प्रवक्ता, रसायन विज्ञान), श्रीमती सौम्या कबटियाल (भूगोल विभाग) और नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जी.पी. थपलियाल ने शिरकत की।मुख्य अतिथि डॉ. पी.एस. बिष्ट ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कम करने और गंगा नदी को स्वच्छ रखने में उनकी भूमिका पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. दयाधर दीक्षित ने नमामि गंगे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। श्री पुरोहित ने माइक्रोप्लास्टिक्स से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला, जबकि श्री सकलानी ने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। श्री डिमरी ने अपशिष्ट जल प्रबंधन पर छात्रों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जी.पी. थपलियाल ने नदियों के घटते जलस्तर पर चिंता जताते हुए छात्रों को प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

संगोष्ठी के अंत में छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित 190 छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे के लोगो वाली टोपियाँ वितरित की गईं और जलपान की व्यवस्था की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories