नई टिहरी में रामलीला आयोजन समिति का गठन, मई माह में होगा भव्य आयोजन

टिहरी गढ़वाल। नई टिहरी में आगामी मई माह में आयोजित होने वाली रामलीला के सफल संचालन के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर संपन्न हुई। बैठक में रामलीला आयोजन समिति के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।
बैठक में संयोजक के रूप में डॉ. राकेश भूषण गोदियाल को चुना गया, जबकि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री देवेंद्र नौडियाल को सौंपी गई। महासचिव के रूप में श्री अमित पंत को नामित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका श्री राकेश लांबा निभाएंगे। इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद पर तीन व्यक्तियों को नियुक्त किया गया, जिनमें श्री भगवान चंद्र रमोला, श्री मनोज राय एवं श्रीमती उर्मिला राणा शामिल हैं।
सचिव पद के लिए चार व्यक्तियों को चयनित किया गया, जिनमें श्री मानवेंद्र रावत, श्री गंगा भगत सिंह नेगी, श्री नंदू वाल्मीकि और श्री अमित रतूड़ी शामिल हैं। संगठन सचिव की जिम्मेदारी श्री चरण सिंह नेगी, श्री राजीव रावत, श्री हरीश घिल्डियाल, श्री शंकर राम सैनी और श्रीमती जसोदा नेगी को सौंपी गई। वहीं, कोषाध्यक्ष के रूप में श्री सुनील बधानी को नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त, अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, रामलीला के पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को संरक्षक मंडल में रखा गया है, जिससे आयोजन को व्यापक समर्थन मिल सके।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेंद्र सिंह असवाल, अधिवक्ता श्री महावीर प्रसाद उनियाल, श्री महिपाल सिंह नेगी, समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद उनियाल, श्री देशभूषण जोशी, श्री दिनेश बर्थवाल, श्री मनोज शाह, श्री मनीष पंत, श्री संतोष पांडे, श्री शंकर नेगी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में रामलीला के सफल एवं भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।