ग्राम काण्डा में ‘रात्रि चौपाल’ का आयोजन: ग्रामवासियों ने उठाईं समस्याएं

टिहरी गढ़वाल, 27 मार्च 2025: बीते दिन 26 मार्च 2025 को टिहरी गढ़वाल जिले के विकास खण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत काण्डा में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ‘रात्रि चैपाल’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना था।
रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं प्रार्थना पत्रों और मौखिक रूप से प्रस्तुत कीं। इनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास के लिए जियो टैगिंग की मांग, ग्राम में पेयजल व्यवस्था को सुचारू करना, व्यवसायियों के लिए अलग कनेक्शन, जल संचय के लिए पानी के टैंकों का निर्माण, गाय पालन के लिए गौशालाओं का निर्माण और होम स्टे से संबंधित मांगें शामिल थीं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाए ताकि उन्हें परेशानियों से राहत मिल सके। साथ ही, डॉ. त्रिपाठी ने ग्रामवासियों को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं जैसे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। उन्होंने आवास विहीन और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों का सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम में ग्राम काण्डा के पंचायत भवन में प्रशासक/प्रधान, ग्रामवासी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इनमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लघु सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल, कृषि, पीएमजीएसवाई, उद्यान, पूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, राजस्व, ग्रामीण निर्माण, वन विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे।
यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सीधे तौर पर समझने और उनके समाधान के लिए एक प्रभावी मंच साबित हुआ।