शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय में बीएससी० एवं एम०ए० विषयों की संबद्धता हेतु विश्वविद्यालय पैनल ने किया निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च, 2025। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, धारमण्डल में बी०एससी० एवं एम०ए० (भूगोल एवं राजनीति विज्ञान) विषयों की संबद्धता के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पैनल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पैनल सदस्यों ने महाविद्यालय की शैक्षणिक और भौतिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। पैनल ने विशेष रूप से महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण, प्राध्यापकों की सक्रिय भूमिका, तथा छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के०एस० जौहरी जी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ० जौहरी ने पैनल का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विकास और छात्रों की प्रगति हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
पैनल निरीक्षण के सकारात्मक निष्कर्षों से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बी०एससी० एवं एम०ए० (भूगोल एवं राजनीति विज्ञान) विषयों के लिए संबद्धता मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
यह निरीक्षण महाविद्यालय के भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।