उत्तरकाशी: राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण और लैपटोस्पाईरोसिस रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

उत्तरकाशी। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम और लैपटोस्पाईरोसिस कार्यक्रम के तहत हेल्थ केयर वर्करों एवं फार्मेसी अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य रैबीज प्रबंधन और लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के संबंध में जागरूकता बढ़ाना और उचित जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण के दौरान डॉ. बी.एस. रावत ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि कुत्ते या किसी अन्य जानवर के काटने की स्थिति में रैबीज के उचित प्रबंधन के लिए जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों में एंटी रैबीज वैक्सीन और सिरम निःशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इसके साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर से मासिक रिपोर्ट समय पर जनपद मुख्यालय को भेजी जाए, ताकि यह जानकारी भारत सरकार और राज्य सरकार तक निर्धारित समय पर पहुंच सके।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. पांगती, आईडीएसपी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, राम संजीवन नौटियाल सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।