अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे ने चम्बा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल, 09 अप्रैल 2025 । अपर सचिव उत्तराखंड शासन विजय कुमार जोगदण्डे ने आज चम्बा विकासखंड के पलास और आराकोट ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों को इन योजनाओं से लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई हो रही है, तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और अपने सुझाव भी दे सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करें, ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और उनके शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी चंबा शाकिब हुसैन, आयुष विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रशासक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।