गंगा सम्मान कार्यक्रम को लेकर उत्साह, हरीश रावत करेंगे गंगोत्री से शुभारंभ

गंगा सम्मान कार्यक्रम को लेकर उत्साह, हरीश रावत करेंगे गंगोत्री से शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत 15 अप्रैल 2025 को “गंगा सम्मान कार्यक्रम” का शुभारंभ करेंगे। इस पावन अवसर की शुरुआत मुखवा (गंगोत्री) में माँ गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना से होगी। इसके पश्चात वे कल्पकेदारेश्वर में पूजा कर भटवाड़ी होते हुए उत्तरकाशी पहुंचेंगे।

इस विशेष यात्रा के तहत श्री रावत 15 अप्रैल को मुखवा में रहेंगे, जबकि 16 अप्रैल को प्रातः बाबा काशी विश्वनाथ जी की पूजा-अर्चना के बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत वे चिन्यालीसौड़, कंडी सौड़, कमांद, भल्डियाना, उप्पू होते हुए भेलूंता पहुंचेंगे, जहाँ रात्रि विश्राम ग्राम तिवाड़गांव में होगा।

17 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे तिवाड़गांव से प्रस्थान कर भागीरथीपुरम गेस्ट हाउस में 10:30 बजे एक प्रेस वार्ता की जाएगी। तत्पश्चात यात्रा टिपरी चौक, उठड़, छोलगांव, नंदगांव, पीपलडाली, जाखधार, पौखाल, मगरों, कांडीखाल होते हुए मलेथा पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा।

इस अवसर पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांतिप्रसाद भट्ट और कुलदीप पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा सम्मान कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि गंगा की पवित्रता, निर्मलता, पर्यावरणीय सरोकारों, और चारधाम यात्रा की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा भी है।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम गंगा के अंधाधुंध दोहन, अवैध खनन और प्रदूषण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जनजागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनेगा। इस क्रम में जगह-जगह स्वागत सभाओं, संवाद और सत्संग के माध्यम से जनता से सीधा संवाद होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories