“पादप ऊतक संवर्धन तकनीकी” पर पांच दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

ऋषिकेश, 15 अप्रैल 2025 । पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में यूसर्क (उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र) के तत्वावधान में “पादप ऊतक संवर्धन तकनीकी” पर पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कार्यशाला की शुरुआत हुई। यह कार्यशाला 15 से 19 अप्रैल 2025 तक चलेगी।
मुख्य अतिथि यूसर्क निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने बताया कि यह यूसर्क की 72वीं कार्यशाला है, जिसका उद्देश्य विज्ञान शिक्षा का प्रसार एवं पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को आधुनिक प्रयोगशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पादप ऊतक संवर्धन तकनीक से रोजगार व उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं।
परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति के तहत इस प्रकार की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग को छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी बताया। विज्ञान संकायाध्यक्ष व संयोजक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि यह कार्यशाला परिसर की पादप ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला में आयोजित की जा रही है।
मुख्य विषय विशेषज्ञ डॉ. मनीष देव शर्मा ने तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे पौधों का नियंत्रित परिस्थितियों में संवर्धन कर वाणिज्यिक उत्पादन व नई किस्मों का विकास संभव है।
कार्यशाला में उत्तरकाशी, धनौरी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व ऋषिकेश परिसर के 20 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. एसपी सती, प्रो. वीडी पांडे, प्रो. एन के शर्मा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।