चारधाम यात्रा से पहले स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा से पहले स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण
Please click to share News

उत्तरकाशी, 05 अप्रैल 2025 । चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ. आर. राजेश कुमार और जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी, यमुनोत्री धाम, डॉ. आर. सी. आर्य ने शनिवार को यात्रा मार्ग की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव, बड़कोट, खरादी, राणाचट्टी, जानकीचट्टी और पैदल मार्ग पर बनने वाले मेडिकल रिलीफ पोस्टों की व्यवस्था देखी गई। चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था पहले से करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, बड़कोट स्थित दोबाटा स्क्रीनिंग केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं, जानकीचट्टी के नवनिर्मित चिकित्सालय के निर्माण कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

इस बार भंडेलीगाड़ में एक नया मेडिकल रिलीफ पोस्ट फेब्रिकेटेड ढांचे में बनाने की योजना है, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान डॉ. हरदेव सिंह पंवार, फार्मासिस्ट श्याम सिंह चौहान, प्रेम भारती समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories