विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस इकाई ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल, 07 अप्रैल 2025 । शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अग्रोड़ा में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्रदान कीं। यूथ रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी श्री हरिमोहन और सहायक प्रभारी श्रीमती रश्मि जोशी ने सभी स्वयंसेवकों को समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य चुनौतियों से अवगत कराना और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में योगदान देना रहा।