टिहरी जिले में खेल और शिक्षा सुविधाओं को मिलेगी नई दिशा: जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

टिहरी जिले में खेल और शिक्षा सुविधाओं को मिलेगी नई दिशा: जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी, 5 अप्रैल 2025 – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को नरेंद्रनगर में जिला खेल कार्यालय का निरीक्षण किया और बैडमिंटन हॉल, टेबल टेनिस हॉल, फुटबॉल ग्राउंड एवं राजकीय इंटर कॉलेज (रा.इ.कॉ.) का स्थलीय अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

खेल सुविधाओं में होगा सुधार

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय में बैडमिंटन हॉल का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय, चेयर्स, नेट, लाइट और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक माह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

फुटबॉल ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने दर्शक दीर्घा एवं अन्य संरचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को कार्यालय में रंग-रोगन और फील्ड में वॉल पेंटिंग करवाने हेतु जिला योजना में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

टिहरी में खुलेंगे दो केंद्रीय विद्यालय

टिहरी जिले में मदन नेगी और नरेंद्रनगर में दो केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति मिल चुकी है और उनकी संचालन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मदन नेगी में विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं।

नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने जिला खेल कार्यालय के समीप स्थित रा.इ.कॉ. का निरीक्षण किया और शिक्षकों व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने स्कूल संचालन की योजना बनाकर शीघ्र शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए।

जिला विकास प्राधिकरण की बैठक

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय, टिहरी में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में बनाए जा रहे विभिन्न पार्किंग स्थलों की प्रगति रिपोर्ट ली और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने कार्यालय परिसर में लॉन, गेट और बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

निरीक्षण एवं बैठक के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई नरेंद्रनगर कमल सिंह, जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) वी.पी. सिंह, जिला प्राधिकरण के दिग्विजय तिवारी एवं पंकज पाठक, तहसीलदार ए.पी. उनियाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories