उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासनहेल्थ & फिटनेस

ब्रेकिंग: पौड़ी गढ़वाल में मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई, एक स्टोर सील

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल, 24 मई 2025 । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में आज पौड़ी शहर में ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों में दवाओं के भंडारण, बिक्री और नियमों के पालन की गहन जांच की।निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं पाए जाने पर उसे तत्काल सील कर दिया गया। अन्य स्टोरों में अनियमितताएं पाए जाने पर संचालकों को सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।

टीम ने दवाओं की खरीद-फरोख्त के अभिलेख, बिल, स्टॉक व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की।सचिव अकरम अली ने स्टोर संचालकों को भविष्य में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।

निरीक्षण में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट और एसआई प्रवीन रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।यह कार्रवाई जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुनिश्चित करने के लिए की गई है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!