उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जनसुनवाई शिविर में डीएम टिहरी ने सुनीं 83 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल, 13 जून 2025 । विकासखंड भिलंगना के सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई शिविर में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने क्षेत्रीय विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह की उपस्थिति में जनता की समस्याएं सुनीं। शिविर में 83 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शिकायतें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, दैवीय आपदा, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, कृषि, पंचायतीराज, और समाज कल्याण जैसे विभागों से संबंधित थीं।

क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा, “आपके नेतृत्व में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। सभी अधिकारी जनता की समस्याओं के लिए तत्पर रहें।” उन्होंने सीमांत गांवों में राशन की अग्रिम व्यवस्था और अंतिम व्यक्ति तक समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा, “नियमानुसार बजट की प्रत्याशा में कार्य शुरू करें ताकि जनता को बार-बार न आना पड़े।

“प्रमुख मांगें और निर्देश:

हनुमान मंदिर, घनसाली में पुल निर्माण की पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम असवाल की मांग पर लोक निर्माण विभाग को आख्या देने के निर्देश दिए। जखन्याली में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गुलों का पुनर्निर्माण को लघु सिंचाई विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। ग्राम बौर में भूधंसाव के खतरे को लेकर एसडीएम घनसाली और भूवैज्ञानिक को जांच के लिए निर्देश। बणचोरी-उडारी-दोणी और मयकोट मोटर मार्ग हेतु अधिशासी अभियंता घनसाली को कार्यवाही के लिए कहा गया। कोट और जोशियाड़ा में क्षतिग्रस्त पुलिया/मार्ग मरम्मत को जिला पंचायत और बीडीओ भिलंगना को आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वडियार और गनवाड़ी में मुआवजा व क्षतिग्रस्त निर्माण को लेकर एसडीएम और लघु सिंचाई विभाग को आख्या देने को कहा गया।

शिविर में ब्लॉक प्रशासक भिलंगना वासुमति घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद बिष्ट, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, एसडीएम संदीप कुमार, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने भी सक्रिय भागीदारी की।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!