फकोट में भीषण सड़क हादसा: 3 श्रद्धालुओं की मौत 14 घायल, डीएम ने मौके पर लिया जायजा

फकोट  में भीषण सड़क हादसा: 3 श्रद्धालुओं की मौत 14 घायल, डीएम ने मौके पर लिया जायजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। बुधवार सुबह टिहरी जिले के फकोट के पास ताछिला क्षेत्र में कांवड़ भंडारे का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक (नं. UP-13-BT-8739) अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए पलट गया। यह ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मोहल्ला कास्तवाडा से श्रद्धालुओं को लेकर उत्तरकाशी के थराली जा रहा था। हादसे के समय वाहन में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे।

बाइट: जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बाद में नरेंद्रनगर अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों के लिए भोजन-पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी फकोट लाया गया, जहाँ से उन्हें नरेंद्रनगर अस्पताल रेफर किया गया। सीएमएस डॉ. सुनीता ने जानकारी दी कि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालुओं की रास्ते में मृत्यु हो गई। एक गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है तथा दो अन्य को प्लास्टिक सर्जरी के लिए भी एम्स भेजा जाएगा। बाकी 14 घायलों का इलाज नरेंद्रनगर अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कई को फ्रैक्चर की चोटें आई हैं।

तहसीलदार अयोध्या उनियाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने 15 से 20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया। ट्रक को हटाने के लिए कुल 5 जेसीबी मशीनों की मदद ली गई।

यह हादसा एक बार फिर से पहाड़ी मार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करता है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए सभी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories