नई टिहरी के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सैनिक कैप्टन जगत सिंह नेगी नहीं रहे

शोक समाचार
टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई 2025। नई टिहरी नगर के विकास की नींव रखने वाले स्वर्गीय बचन सिंह नेगी जी के छोटे भाई एवं पूर्व सैनिक कैप्टन जगत सिंह नेगी ग्राम कोटी बालमा पट्टी सारजुला जी का शनिवार सुबह देहरादून के मोहकमपुर स्थित निवास पर निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
कैप्टन नेगी भारतीय सेना के वीर सपूत थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश की सेवा की। सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्होंने समाज सेवा को अपना धर्म माना। टिहरी जिले के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उन्होंने जीवनपर्यंत कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान रहा। वर्ष 1977 में उन्होंने स्व. सूबेदार करण सिंह कठौत जी के साथ मिलकर राजकीय इंटर कॉलेज, पांगरखाल की स्थापना की, जो आज भी ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रहा है।
वे अपने पीछे दो पुत्र, तीन पुत्रियाँ तथा एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे पूर्णानंद घाट, ऋषिकेश में संपन्न किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।