नई टिहरी के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सैनिक कैप्टन जगत सिंह नेगी नहीं रहे

नई टिहरी के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सैनिक कैप्टन जगत सिंह नेगी नहीं रहे
Please click to share News

शोक समाचार
टिहरी गढ़वाल 20 जुलाई 2025। नई टिहरी नगर के विकास की नींव रखने वाले स्वर्गीय बचन सिंह नेगी जी के छोटे भाई एवं पूर्व सैनिक कैप्टन जगत सिंह नेगी ग्राम कोटी बालमा पट्टी सारजुला जी का शनिवार सुबह देहरादून के मोहकमपुर स्थित निवास पर निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

कैप्टन नेगी भारतीय सेना के वीर सपूत थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश की सेवा की। सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्होंने समाज सेवा को अपना धर्म माना। टिहरी जिले के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उन्होंने जीवनपर्यंत कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान रहा। वर्ष 1977 में उन्होंने स्व. सूबेदार करण सिंह कठौत जी के साथ मिलकर राजकीय इंटर कॉलेज, पांगरखाल की स्थापना की, जो आज भी ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रहा है।

वे अपने पीछे दो पुत्र, तीन पुत्रियाँ तथा एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे पूर्णानंद घाट, ऋषिकेश में संपन्न किया जाएगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories