टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान की डीएम व पालिकाध्यक्ष ने की अगुवाई

टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान की डीएम व पालिकाध्यक्ष ने की अगुवाई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अगुवाई में बुधवार को गणेश चौक से लोक निर्माण विभाग कार्यालय तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत नाले से प्लास्टिक, पन्नियां व कूड़ा-करकट निकालने के साथ ही झाड़ी कटान का कार्य किया गया। इस दौरान लगभग दो ट्रक और एक छोटे वाहन में कूड़ा एकत्रित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में 15 अगस्त को लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक बुधवार सुबह 7 से 8 बजे तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर नई टिहरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि टिहरी सफाई की दिशा में निरंतर प्रगति कर रही है। बरसात के दौरान नालियों के जाम होने से फैली गंदगी को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। लक्ष्य है कि टिहरी स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल हो।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा, ईओ नगर पालिका प्रशांत कुमार, ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय संगठन के युवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories