टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को “जीईईएफ ग्लोबल अवार्ड 2025” से सम्मानित

ऋषिकेश, 30 अगस्त 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित ग्लोबल वाटर टेक समिट 2025 में “सीएसआर विद ए ह्यूमन हार्ट – कंपनी ऑफ द ईयर 2025” श्रेणी के अंतर्गत प्रतिष्ठित “जीईईएफ ग्लोबल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान कंपनी की समावेशी और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सीएसआर पहल “टीएचडीसी सहृदय” के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरणीय स्थिरता, ग्रामीण बुनियादी ढांचा तथा खेल एवं संस्कृति के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।
यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल की ओर से श्री हर्ष कुमार जिंदल, महाप्रबंधक (एस एंड ई) एवं श्रीमती महक शर्मा, उप प्रबंधक (एस एंड ई) ने प्राप्त किया।