उत्तराखण्ड में आपदा राहत मानकों में बढ़ोतरी हो– विक्रम सिंह नेगी

देहरादून, 23 सितम्बर। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा (एनडीआरएफ/एसडीआरएफ) सहायता मानकों में बढ़ोतरी की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियाँ अत्यंत विषम हैं और यहां हर साल आने वाली प्राकृतिक आपदाएँ प्रदेश के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। वर्तमान में केंद्र द्वारा निर्धारित सहायता मानक पर्वतीय प्रदेशों की परिस्थितियों के अनुरूप न होकर बेहद सीमित हैं।
नेगी ने पत्र में उल्लेख किया कि जब आपदा प्रभावित लोग राहत राशि लेने जिला प्रशासन के पास पहुँचते हैं तो अक्सर उन्हें यह राशि अत्यंत कम होने के कारण अस्वीकार्य लगती है। यहां तक कि छोटी दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान की भी उचित भरपाई नहीं हो पाती।
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि विधानसभा का विशेष सत्र आहूत कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाए और केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाए कि पर्वतीय प्रदेशों के लिए आपदा राहत मानकों में तत्काल बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों और क्षेत्रों को वास्तविक सहायता तभी मिल पाएगी जब हर मानक के अनुसार सहायता राशि को दोगुना या उससे अधिक किया जाएगा।