प्रधानमंत्री का आपदा पैकेज निराशाजनक: राकेश राणा

प्रधानमंत्री का आपदा पैकेज निराशाजनक: राकेश राणा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को आपदा प्रभावितों के लिए निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए मात्र 1,200 करोड़ रुपये की राहत राशि घोषित की है, जबकि राज्य सरकार ने आपदा से हुए 5,702 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन प्रस्तुत किया था।

राणा ने कहा कि इतनी कम राशि से प्रभावितों का पुनर्वास और पुनर्निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने 2013 की केदारनाथ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार ने राहत और पुनर्वास मानकों में बड़े बदलाव किए थे, जिससे प्रभावितों को वास्तविक मदद मिली थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार प्रभावितों की वास्तविक पीड़ा और क्षति के अनुरूप केंद्र से मजबूत पैरवी करने में विफल रही है। साथ ही, प्रधानमंत्री के दौरे से उम्मीद थी कि मध्य हिमालयी क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को लेकर कोई ठोस राष्ट्रीय नीति या रणनीति सामने आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राणा ने कहा कि ग्लेशियर पिघलने, बादल फटने और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष योजनाओं और शोध की जरूरत है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी को भी गंभीर समस्या बताया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने थराली, धराली और प्रतापनगर ब्लॉक के पोखरी गांव के प्रभावितों को तत्काल राहत, कर्जमाफी, विस्थापन और आजीविका पुनर्स्थापना के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रभावितों के पुनर्वास के ठोस कदम जल्द नहीं उठाए गए तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories