ऋषिकेश-चंबा मार्ग पुनः यातायात हेतु खुला, नालूपानी में मार्ग अवरुद्ध

टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025। शाम 6:00 बजे तक ऋषिकेश-चंबा मार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है। वहीं, डीसीआर उत्तरकाशी के अनुसार नालूपानी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस वजह से उत्तरकाशी की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग चंबा–जाख डोबरा चांटी–लंबगांव की तरफ डायवर्ट किया गया है।
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षित यात्रा हेतु निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।