पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के पिता श्री नारायण सिंह रावत का 94 वर्ष की आयु में निधन

श्रीनगर (गढ़वाल)। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के पिता श्री नारायण सिंह रावत का आज 94 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। श्री नारायण सिंह रावत सरल, मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। जीवन भर उन्होंने सादगी और सेवा भाव को प्राथमिकता दी। स्थानीय समाज के प्रति उनकी गहरी आस्था और सहयोग भाव के कारण वे क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित रहे।
दिवंगत का अंतिम संस्कार कल प्रातः 11 बजे उनके निवास स्थान श्रीनगर गंगनाली निकट शिवालय घाट पर किया जाएगा।