राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में ‘She for STEM’ कार्यक्रम अंतर्गत अध्ययन सामग्री वितरित
 
						टिहरी गढ़वाल 03 सितंबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में आज ‘She for STEM’ कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत विज्ञान संकाय की छात्राओं को अध्ययन सामग्री एवं पुस्तकों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डी.पी.एस. भण्डारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनने और वैश्विक स्तर पर प्रगतिशील होने में मदद करेगा।
She for STEM प्रभारी डॉ. हर्षिता जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को वैश्विक मेंटरशिप प्राप्त होगी और उनका समग्र विकास होगा। सदस्य डॉ. आरती खंडूरी ने कहा कि छात्राओं को विज्ञान की मुख्यधारा से जोड़ने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शुभम गोस्वामी ने सहयोग दिया। इस अवसर पर डॉ. डी.एस. तोपवाल, डॉ. पी.सी. पैन्यूली, डॉ. वी.पी. सेमवाल, डॉ. सत्येन्द्र हेंगड़ीवाल, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. ऋचा पंत, डॉ. मीनाक्षी टम्टा, डॉ. तृप्ति उनियाल, डॉ. उर्वशी कश्यप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरन तोपवाल ने किया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			