भूगोल विभाग में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, 8 सितंबर 2025। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किनोट स्पीकर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. राम सुमेर यादव ने साक्षरता के महत्व पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना भर नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज से लैंगिक असमानता को दूर करने का माध्यम है।
कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी परिसर निदेशक एवं संकायाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने की। मुख्य वक्ताओं में प्रो. अधीर कुमार (हिंदी विभाग), प्रो. डी.एम. त्रिपाठी (जंतु विज्ञान विभाग), प्रो. हेमलता मिश्रा (राजनीति विज्ञान एवं डीएसडब्ल्यू) शामिल रहे। वक्ताओं ने साक्षरता को सामाजिक विकास, समान अवसर और जनजागरण से जोड़ते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें एम.ए. प्रथम सेमेस्टर और बी.ए. पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भूगोल विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में भूगोल विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अरुणा पी. सूत्रधर ने भी अपने विचार साझा किए। आयोजन समिति में प्रो. डी.सी. गोस्वामी, प्रो. अरुणा पी. सूत्रधर, प्रो. ए.पी. दुबे, डॉ. केदार सिंह बिष्ट तथा गृह विज्ञान विभाग की डॉ. वंदना भंडारी सक्रिय रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. ए.पी. दुबे ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
Skip to content
