साफ-सुथरी टिहरी की ओर एक और कदम: डीएम-पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में चला सफाई अभियान

टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2025। जनपद मुख्यालय नई टिहरी में बुधवार को साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत व्यापक सफाई कार्य किया गया। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की उपस्थिति में मोलधार, ग्रीन पीआईसी, एसबीआई कॉलोनी आदि क्षेत्रों में प्लास्टिक कूड़ा संग्रह के साथ झाड़ी कटान कार्य सम्पन्न हुआ।
अभियान के दौरान प्लास्टिक पनिया, खाली बोतलें एवं अन्य अपशिष्ट एकत्र कर कुल 40 कट्टे कचरा एकत्र किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया।
नगर पालिका परिषद टिहरी एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक बुधवार को नगर क्षेत्र में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुबह 8 बजे से वार्ड नंबर 08, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज परिसर, ग्रीन पीआईसी बौराड़ी और मोलधार क्षेत्र में विशेष सफाई की गई। अभियान के अंतर्गत मुख्य मार्गों की सफाई, झाड़ी कटान और प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण का कार्य किया गया।
सफाई अभियान में अधिशासी अधिकारी बासुदेव डांगवाल, नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी, सभासद, सफाई प्रभारी, जीरो वेस्ट इनकॉरपोरेशन के सुपरवाइजर, ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय, आचार्य श्रीचन्द्र कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के युवा स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे प्लास्टिक उपयोग कम करें और सफाई अभियानों में नियमित रूप से भाग लें।