एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी सत्र 2025-26 के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी सत्र 2025-26 के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश में आज स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी (सत्र 2025-26) के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (Orientation Program) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय के वातावरण, नियमों, संसाधनों और कार्यप्रणाली से परिचित कराने का माध्यम है। इससे नए विद्यार्थियों को परिसर में आत्मीयता का अनुभव होता है और वे आत्मविश्वास के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन और शालीनता के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया।

विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शांति प्रसाद सती ने कहा कि यह कार्यक्रम नए छात्रों को विश्वविद्यालय की कार्यसंस्कृति, सुविधाओं और अवसरों से परिचित कराने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे सहजता से शैक्षणिक परिवेश में समाहित हो सकें।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. जी.के. ढींगरा ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि विभाग के छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम बैच के 15 छात्रों में से 10 छात्र वर्तमान में देश की नामी संस्थाओं में कार्यरत हैं, जो विभाग के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. बिंदु देवी, प्रवक्ता, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर श्रीमती शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, देवेन्द्र भट्ट सहित विभाग के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories