शहीद सम्मान यात्रा–2 : टिहरी जिले से शहीदों की पावन मिट्टी लैंसडाउन रवाना

टिहरी गढ़वाल 4 अक्टूबर। शहीदों के सम्मान और बलिदान को अमर करने के उद्देश्य से आयोजित शहीद सम्मान यात्रा–2 के तहत टिहरी जिले के शहीदों के आंगन से एकत्र की गई पवित्र मिट्टी शनिवार को ताम्र कलशों में लैंसडाउन के लिए रवाना की गई।
जिला मुख्यालय पर आयोजित भावपूर्ण समारोह में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार एवं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय रावत ने शहीद आश्रितों का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने ताम्र कलशों पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर कर्नल चन्द्रबहादुर पुन (से.नि.) एवं सहायक अधिकारी कप्तान बलवन्त सिंह रावत ने शहीद सम्मान यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के अद्वितीय बलिदान से परिचित कराएगी और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी।
कार्यक्रम में टिहरी जिले के चार तथा उत्तरकाशी जिले के दो शहीदों के परिजनों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के प्रतिनिधियों के साथ लैंसडाउन के लिए रवाना किया गया। सभी वीर नारियों एवं वीर माताओं का पुष्पगुच्छ व शाल भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह के समापन पर शहीद आश्रितों को भेंट प्रदान की गई और ताम्र कलशों व परिजनों को लेकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर लैंसडाउन के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त कर्मचारी, किशन ममगाईं, पूर्व सैनिक अनूप सिंह पुंडीर, पूर्व सैनिक सुरवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, शंकर सिंह कोठारी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम टिहरी संदीप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।