युवा कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव सच्चे लोकतंत्र की दिशा में एक मजबूत कदम है

युवा कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव सच्चे लोकतंत्र की दिशा में एक मजबूत कदम है
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के टिहरी जनपद के कोऑर्डिनेटर कृष्णवीर सिंह चाहर और जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस संगठनातमक चुनाव के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

कृष्णवीर सिंह चाहर ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है। ये चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर होंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस पहला राजनीतिक संगठन है जो पारदर्शी व निष्पक्ष आंतरिक चुनावों के माध्यम से योग्य नेतृत्व को आगे लाता है उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की है कि वह इस चुनाव प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जी IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब की दिशा निर्देश पर“अब युवा नेता सीधे सदस्यता से चुने जाएंगे। यह भारतीय राजनीति में सच्चे लोकतंत्र की दिशा में ऐतिहासिक कदम है यह चुनाव युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में लाकर ईमानदार, समर्पित नेतृत्व विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। 

उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली शहर कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल छात्र संघ प्रतिनिधि सुनील परिहार, विशाल कुमार यादव, अभिषेक सिंह एससी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश सहित कई युवा नेता मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories