ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़‍ियों ने दिखाया जोश

ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़‍ियों ने दिखाया जोश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय माध्यमिक शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन रा. ई. का. रानीचौरी में खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल मुकाबले बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री शुशील बहुगुणा ने किया। मुख्य अतिथि बहुगुणा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि निष्पक्षता, सम्मान और भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं से शालीनता और खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता में कुल 28 इंटर कॉलेजों के 525 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में रा. ई. का. चम्बा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नागणी द्वितीय रही। अंडर-19 बालिका वर्ग में चम्बा प्रथम और नरेंद्र महिला इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में सुरकंडा प्रथम और बादशाहीथौल द्वितीय रहे, वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में खंडकरी ने पहला स्थान और नरेंद्र महिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में रानीचौरी प्रथम और नैचोली द्वितीय रहे।

खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में चम्बा प्रथम और टीएचडीसी द्वितीय रहा, जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में सनगांव प्रथम और टीएचडीसी द्वितीय रही। अंडर-17 बालक वर्ग में सुरकंडा ने पहला स्थान और बादशाहीथौल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में ओवरी प्रथम और रानीचौरी द्वितीय रही, वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में टीएचडीसी प्रथम और रानीचौरी द्वितीय रहे।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक वर्ग में रा. ई. का. चम्बा ने प्रथम स्थान और रा. ई. का. धुंगीधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन डी. पी. अंथवाल, व्यायाम शिक्षक नरेश मोहन भट्ट एवं ब्लॉक समन्वयक यशपाल रावत के नेतृत्व में किया गया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य के. एस. रावत के मार्गदर्शन में रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षकों रविंद्र राणा, दुर्गा रावत, अरविंद नेगी, राजेंद्र डोभाल, बिजेंद्र नेगी, मुकेश उनियाल, राजेंद्र चौहान, अनिल बिजल्वाण, भरत राम बडोनी, आनंद तोपवाल, चक्रधर प्रसाद भद्री, अरविंद पंवार, दर्शन गुसाईं, ममता कुमाई, अनामिका डंगवाल, ऋचा नाकोटी, रीना बहुगुणा, राखी राणा, प्रीति रतूड़ी, मोनिका और विनीता नेगी का विशेष सहयोग रहा। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की तालियों से पूरा वातावरण खेल भावना से सराबोर नजर आया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories