राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

छात्रों ने रंगों के माध्यम से प्रदर्शित की उत्तराखंड की संस्कृति और एकता
टिहरी गढ़वाल 17 अक्टूबर, 2025। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के साथ-साथ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और सामाजिक एकता को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त करना था।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, राज्य आंदोलन, पर्यटन स्थलों, चार धाम तथा सामाजिक संदेशों को अपनी रंगोलियों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों ने परिसर को एक उत्सवमय वातावरण से भर दिया।
प्रतियोगिता में बुरांश ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें आयुषी, शिवानी, अर्चना और पायल प्रतिभागी रहीं। केदारनाथ ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा, जिसके सदस्य अनुज, विपिन, हिमांशु और कौशिकी थे। वहीं गंगोत्री ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें मीनाक्षी, उर्मिला, अंकिता और अंजलि शामिल थीं।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रोफेसर ए.के. सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता का संयोजन श्रीमती मीना एवं डॉ. मीनाक्षी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. सन्नवर, डॉ. ईरा सिंह एवं डॉ. संगीता बिजलवान जोशी शामिल रहीं, जिन्होंने सुंदरता, मौलिकता और विषय-वस्तु के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें सामाजिक चेतना का विकास करती हैं।”
इस अवसर पर प्रोफेसर निरंजना शर्मा, श्रीमती ममता चौहान, मनीषा, आशीष और पंकज सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान किया और राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर को पुनः स्मरण कराने का कार्य किया।