टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में सतर्कता विभाग की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं सतर्कता जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में सतर्कता विभाग की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं सतर्कता जागरूकता गोष्ठी का सफल आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 07 अक्टूबर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सतर्कता विभाग द्वारा द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग, टिहरी के सहयोग से उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान वातावरण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सतर्कता अधिकारी सुश्री रश्मिता झा (आई.आर.एस.) ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एल.पी. जोशी एवं मुख्य अतिथि सुश्री रश्मिता झा सम्मिलित रहीं।

बैठक के आरंभ में उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात मुख्य सतर्कता अधिकारी सुश्री रश्मिता झा, अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एल.पी. जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सतर्कता के महत्व, पारदर्शिता और निष्ठा के मूल्यों पर विचार साझा किए।

समीक्षा बैठक के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से विभागीय गतिविधियों और निवारक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री हरदेव पंत ने द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री सचिन व्यास ने किया।

इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत टिहरी के निकटवर्ती ग्राम पांगरखाल में ग्रामीणों के बीच सतर्कता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री रश्मिता झा का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि सुश्री रश्मिता झा ने अपने संबोधन में कहा कि “सतर्कता का अर्थ केवल गलत कार्यों से बचना नहीं, बल्कि सही के साथ खड़े रहना है। यह एक दिन या सप्ताह की गतिविधि नहीं, बल्कि जीवनशैली है।” उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और जिम्मेदारी ही सच्ची सतर्कता के प्रतीक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि “प्लास्टिक की समस्या सरकार की नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करे तो धरती को प्रदूषण से मुक्त किया जा सकता है।”

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जूट बैग वितरित किए गए। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोषण आहार भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (पुनर्वास एवं समन्वय) श्री विजय सहगल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री एस.के. आर्य, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री हरदेव पंत, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला नेगी, पूर्व प्रधान श्रीमती संगीता सजवान, प्रबंधक (सीएसआर) श्री आर.एस. गुसाईं, सामाजिक अधिकारी श्री के.एस. पंवार सहित टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजनाओं के विभागाध्यक्ष, सतर्कता अधिकारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह आयोजन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की पारदर्शिता, नैतिकता और सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories