पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 31 अक्टूबर। टिहरी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यालय टिहरी में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के उपरांत महिला कांग्रेस की टीम ने जिला चिकित्सालय टिहरी पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, महिला शहर अध्यक्ष अनिता रावत, जिला महिला महासचिव सुषमा दुमोगा, जिला सचिव अनिता शाह, प्रदेश सचिव मोनू नौडियाल, सलोनी एवं तनिषा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



