राजकीय महाविद्यालय पोखरी में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

टिहरी गढ़वाल। शहीद वेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी पट्टी क्वीली में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि बाला वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या डॉ. वर्मा ने छात्रों को भारतीय संविधान में वर्णित नीति-निर्देशक सिद्धांतों और कानूनों की जानकारी दी।राजनीति विज्ञान विभाग के संयोजक डॉ. मुकेश प्रसाद सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारों और कर्तव्यों के बिना व्यक्ति तथा राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। हिंदी विभाग के डॉ. डी.पी. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की उत्पत्ति अधिकारों से होती है, जिसके बिना किसी भी कार्य को सही दिशा देना कठिन होता है।
भूगोल विभाग से डॉ. नीमा भेतवल ने नीति निर्देशक सिद्धांतों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. वंदना सेमवाल ने संविधान संशोधन की आवश्यकता और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से भी अवगत कराया गया। संविधान और वंदे मातरम् की महत्ता पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ।कार्यक्रम में योगाचार्य अजय तिवारी, रेखा नेगी, मुकेश रतूड़ी, नरेंद्र बिजल्वाण, नरेश रावत, सुनीता, दिवन सिंह, साक्षी, कृष्णा, कोमल, मानषी, जस्मिन सहित सभी संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



