संकल्प से सिद्धि तथा प्रगति संग समृद्धि के उद्बोधन के साथ मनाया गया देव भूमि रजत उत्सव

टिहरी गढ़वाल। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय व पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती उत्सव को पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परिसर में रजत जयंती के अवसर पर पिछले एक पखवाड़े से विविध सांस्कृतिक तथा आकदामिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगितायें आयोजित हुई है।
आज राज्य स्थापना दिवस तथा रजत जयंती महोत्सव के समापन के अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत परिसर निदेशक प्रो0 एम0 एस0 रावत ने दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने राज्य की स्थापना के लिये संघर्षो एवं इसके उद्देश्यों को स्मरण करते हुये तथा पीढ़ी को प्रदेश के विकसित एवं अग्रणी प्रदेश बनाने के लिये पुरजोर परिश्रम करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी पं. ललित मोहन पुरोहित जी को परिसर के निदेशक महोदय द्वारा शाॅल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 हेमलता मिश्रा द्वारा रजत जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा गायन, नृत्य एवं भाषण के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मंच संचालन संयोज सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रो0 संगीता मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रो0 देवमणि त्रिपाठी, प्रो0 अधीर कुमार, प्रो0 हेमन्त शुक्ला, प्रो0 डी0 के0 शर्मा, प्रो0 अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो0 सी0 एस0 नेगी, प्रो0 बी0 एन0 गुप्ता, प्रो0 बी0 पी0 बहुगुणा, प्रो0 स्मिता बडोला, प्रो0 अहमद परवेज, प्रो0 सुरमान आर्य, डाॅ अटल बिहारी त्रिपाठी, डाॅ गौरव वाष्र्णेय, डाॅ केदार, डाॅ अल्का, डाॅ वन्दना, डाॅ किरण, डाॅ निकिता अग्रवाल, डाॅ गौरव रावत, डाॅ अर्जुन, डाॅ दीपा सैनी, परिसर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती शकुन्तला शर्मा, जोत सिंह भण्डारी, अभिनव बैंजवाल, शैलेन्द्र डंगवाल, प्रिंयका दुबे, नवीन चन्द्र लोहनी, नवीन कुमार, रविन्द्र सिंह, अविनाश तिवारी, शुभम जोशी, सुरेन्द्र नौड़ियाल, ऋषि कपूर, सत्येन्द्र सिंह रावत, अंजू देवी, कैलाश, दीपेन्द्र, कमलेश, कृष्णानंद, प्रदीप एवं छात्र. संघ पदाधिकारी अध्यक्ष मयंक भट्ट, उपाध्यक्ष आयुष तड़ियाल, सह सचिव अभिषेक त्रिशुलिया, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोहित राम एवं परिसर के छात्र/छात्रायें आदि उपस्थित रहे।



