उत्तराखंडविविध न्यूज़

नई पहल: कुलपति डा0 पी पी ध्यानी ने छात्रा काजल अरोड़ा को नवाजा गोल्ड मेडल

Please click to share News

खबर को सुनें

रुड़की की छात्रा काजल अरोड़ा ने सन् 2018 में स्नातक विज्ञान वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये थे

नई टिहरी। 2 नवम्बर, 2019 को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह, गोपेष्वर में आयोजित किया गया था, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मा0 कुलाधिपति/राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा गया था।

इस अवसर पर कतिपय छात्र-छात्राओं द्वारा किन्ही कारणों से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई थी। जिस कारण उन्हे गोल्ड मेडल प्रदान नहीं किया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी ने एक नई पहल की शुरूवात कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने से छूटे हुए छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, कल दिनांक 08 फरवरी 2022 को विश्वविद्यालय मुख्यालय में मेथाडिस्ट कॉलेज, रुड़की की छात्रा काजल अरोड़ा, जिन्होने सन् 2018 में स्नातक विज्ञान वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये थे, को कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

कुलपति डाॅ0 ध्यानी, विश्वविद्यालय में छात्रों के हितों एवं सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है तथा समय-समय पर छात्रों का हौसला अफजाई भी करते रहते हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि सबसे पहले छात्र हैं, तब महाविद्यालय हैं, तब विष्वविद्यालय है और तब ही कुलपति। अगर छात्र ही महाविद्यालय में नही होगें तो कुलपति का भी कोई औचित्य नही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, उन्होने कहा कि हम्हें अपनी जड़ों (छात्र-छात्राओं) को मजबूत करना होगा और अपने छात्र-छात्राओं के हित में कार्यकर उनका भविष्य सुधारना होगा, यही कुलपति का लक्ष्य भी होना चाहिए। गोल्ड मेडल से नवाजे जाने पर छात्रा काजल अरोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा के पिता अजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो० महावीर सिंह रावत, उपकुलसचिव श्री के० आर० भट्ट, श्री सुनील नौटियाल, श्री कुलदीप नेगी आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!