देवप्रयाग में विधिक जनजागरूकता शिविर आयोजित

टिहरी गढ़वाल। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही की अध्यक्षता में रविवार को तहसील भवन सभागार, देवप्रयाग में विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही ने उपस्थित जनमानस को विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी प्रदान करते हुए विधिक जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, राहवीर योजना, बाल एवं किशोर न्याय अधिनियम, नशा मुक्ति से संबंधित कानूनों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, तहसीलदार धीरज राणा, थानाध्यक्ष देवप्रयाग लखपत बुटोला, प्राधिकरण के अधिकार मित्र तथा क्षेत्र के सैकड़ों आमजन उपस्थित रहे।



