उत्तराखंडविविध न्यूज़

गरीब व जरूरतमंद छात्रों को सर्दी से राहत, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बांटे गरम कंबल

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास एवं जनकल्याण समिति बौराड़ी ढुंगीधार, नयी टिहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह सजवाण द्वारा 23 निर्धन व गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को सर्दी से बचाव के लिए गरम कंबल वितरित किए गए। सजवाण ने यह वितरण अपने निजी संसाधनों से किया।

कार्यक्रम का संचालन हिमालय पर्यटन संगठन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता जगजीत सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर श्री सजवाण ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम, ईमानदारी और निरंतरता को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसी मार्ग से व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर समाज में उदाहरण स्थापित कर सकता है।

छात्रावास के प्रबंधक एवं वार्डन पुरुषोत्तम लाल कठियाल ने बताया कि छात्रावास पूरी तरह से स्व-वित्तीय आधार पर संचालित किया जाता है और इसमें न तो सरकारी सहयोग प्राप्त है और न ही किसी संस्था या एनजीओ का योगदान।कार्यक्रम के अंत में वार्डन पुरुषोत्तम कटारिया ने श्री सजवाण का आभार जताते हुए कहा कि उनकी इस मानवीय पहल से छात्रों में सहयोग और प्रोत्साहन की भावना जागृत हुई है।

इस अवसर पर छात्र नैतिक, आयुष, अजीत कुमार, लोकेन्द्र कुमार, नवीन, रोहन, महेश लाल, राहुल केशव, ऋषभ लाल, गोपाल, दिनेश आदि ने भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। श्री सजवाण इससे पूर्व भी समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने जिला कारागार नयी टिहरी में 40 बंदी भाइयों को गरम कंबल वितरित किए थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!