उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
थाना थत्यूड़ पुलिस ने की शस्त्रों की साफ-सफाई, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण भी सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा आज विभिन्न कार्य संपादित किए गए। थाना परिसर में तैनात पुलिस बल ने सभी शस्त्रों की विधिवत साफ-सफाई कर उनकी कार्यशीलता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की।
साथ ही डाकपत्थर, विकासनगर से आई एसडीआरएफ टीम ने पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, पीआरडी जवानों और ग्राम प्रहरियों को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया, जिसमें राहत-बचाव तकनीक, उपकरणों के उपयोग और रखरखाव पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत थाना परिसर में सम्मेलन व अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए नवीन दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा कानून-व्यवस्था एवं जनसंपर्क सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।



