नई टिहरी में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और 4th टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में रोमांच का जोर: कजाकिस्तान, रूस, रोमानिया ने बाजी मारी, भारतीय टीमों का दमदार प्रदर्शन

टिहरी गढ़वाल। विश्वस्तरीय खूबसूरती से घिरी टिहरी झील शुक्रवार को रोमांच और ऊर्जा का केंद्र बनी रही। इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के पहले दिन देश-दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों ने कयाकिंग और कैनोइंग मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

महिला वर्ग कयाकिंग K-2 (1000 मी.) में कजाकिस्तान का जलवा
मोहक झील की लहरों पर कजाकिस्तान की टीम ने दमदार अंदाज में बढ़त बनाते हुए 4:35.808 मिनट में स्वर्ण पदक जीता। मध्यप्रदेश की टीम ने 4:43.398 मिनट में रजत और पंजाब की टीम ने 4:58.112 मिनट में कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुष कयाकिंग K-4 (1000 मी.) – आईकेसी-1 ने मारी बाजी
तेज रफ्तार और सटीक तालमेल का प्रदर्शन करते हुए आईकेसी-1 की टीम ने 3:29.516 मिनट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। मध्यप्रदेश (3:32.206 मिनट) दूसरे और आईकेसी-2 (3:32.268 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष कैनोइंग C-4 (1000 मी.) – आईकेसी की बादशाहत
कैनोइंग की C-4 रेस में आईकेसी टीम ने 3:55.776 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मध्यप्रदेश ने 4:04.175 मिनट में रजत और छत्तीसगढ़ ने 4:40.265 मिनट में कांस्य पदक जीता।
महिला कैनोइंग C-2 (1000 मी.) – रूस की टीम शीर्ष पर
महिला वर्ग में रूस की जोड़ी ने 4:52.115 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। आईकेसी-1 की टीम 4:54.528 मिनट के साथ दूसरे और आईकेसी-2 तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष कैनोइंग C-2 (1000 मी.) – रोमानिया ने जीता खिताब
रोमानिया की टीम ने 4:04.958 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। आईकेसी-1 की टीम दूसरे और मध्यप्रदेश की टीम 4:31.641 मिनट में तीसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह ने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं ने टिहरी झील को वैश्विक खेल मानचित्र पर स्थापित कर दिया है और यह युवा खिलाड़ियों को वाटर स्पोर्ट्स में नई उड़ान देने का काम कर रही हैं।



