उत्तराखंड क्रांति दल की “इन्द्रमणि बडोनी मूल निवास यात्रा” 14 दिसम्बर से आरंभ होगी

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य निर्माण के अग्रदूत स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की स्मृति में उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने टिहरी गढ़वाल जिले में “इन्द्रमणि बडोनी मूल निवास यात्रा” आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह यात्रा 14 दिसम्बर को बडोनी जी के पैतृक गांव से शुभारंभ होगी, जबकि 24 दिसम्बर को उनकी जयंती के अवसर पर नई टिहरी में समापन किया जाएगा। यह यात्रा टिहरी गढ़वाल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और राज्यभर में जन जागरण का संदेश देगी।
जिला मुख्यालय स्थित उक्रांद कार्यालय में हुई बैठक में दल की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य विक्रम बिष्ट ने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 25 वर्ष बाद भी राजनीतिक चकाचौंध में जन सरोकारों की उपेक्षा हुई है। राज्य को उसकी मूल भावना और दिशा में लौटाने के लिए जन जागरण आवश्यक है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डी.डी. पंत ने की। इस अवसर पर महिला उक्रांद जिलाध्यक्ष सुनीता रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम नेगी, सरदार सिंह, राहुल कोटियाल, मनीष सकलानी, जय सिंह तथा रणवीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने संकल्प लिया कि बडोनी जी और राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए दल पूरे जोश और समर्पण के साथ मैदान में उतरेगा।



