नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में विविध कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल 18 नवम्बर। समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज बीपीपुरम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कॉलेज में दिखाया गया। सीधे प्रसारण के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और नशा निषेध के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लगभग 900 छात्रों ने सहभागिता की।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, वादन और नशा विरोधी शपथ ग्रहण में सक्रिय भाग लिया। इसके साथ ही निबंध, स्लोगन लेखन, रंगोली तथा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में नशे के दुष्परिणामों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को सशक्त रूप में दर्शाया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवाण, अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. जोशी, टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी उपस्थित रहे।
विधायक श्री उपाध्याय ने युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने व नशे से दूर रहने की सलाह दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी ने नशे की लत से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भविष्य में और कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों ने नशा मुक्त भारत का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रतिभागियों के लिए स्क्रीन, कुर्सी, टेंट तथा खानपान की उचित व्यवस्था की गई।



