कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी ने क्षमता विकास प्रशिक्षण दिया

टिहरी गढ़वाल, 10 दिसंबर । कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी की ओर से प्रतापनगर ब्लॉक के रैका सेक्टर की 42 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में केवीके की वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति कुमारी ने बाल एवं मातृ पोषण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कुपोषण गंभीर समस्या का रूप ले चुका है, ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। डॉ. कुमारी ने समुदाय में पोषण स्तर सुधारने, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की पहचान, संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य निगरानी जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के दौरान कुपोषित एवं एनीमिक महिलाओं को केवीके द्वारा तैयार रागी माल्ट और सोया आटा भी वितरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतापनगर की पर्यवेक्षक सुनीता ने कहा कि इस प्रकार के नियमित प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की क्षमता में वृद्धि होती है और क्षेत्र में पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में संगीता रावत, संतोषी बिष्ट, शीला देवी सहित सभी 42 कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।



