राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल, 1 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर युवा व जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और स्वागत गीत से हुआ।
इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सालय खाड़ी के डॉक्टर नितिन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स से जुड़े मिथकों और भ्रांतियों को दूर कर रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा समाज को भेदभाव मुक्त बनाना था। डॉ. नितिन सैनी ने छात्रों को संक्रमण, उपचार व सावधानियों से अवगत कराते हुए स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती मीना के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय खाड़ी तथा राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी (पंचम सेमेस्टर), द्वितीय लकी (कक्षा 12), एवं तृतीय आयुषी (प्रथम सेमेस्टर) रहीं। निबंध प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय और मोनिका तृतीय स्थान पर रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोनम (कक्षा 12) को प्रथम, केशव (कक्षा 12) को द्वितीय और मीनाक्षी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विजेताओं को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि व प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा द्वारा प्रदान किए गए।प्राचार्या डॉ. निरंजना शर्मा ने कार्यशाला संयोजिका डॉ. ईरा सिंह को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों से एड्स मुक्त एवं संवेदनशील समाज निर्माण हेतु सतत जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. ईरा सिंह ने एचआईवी एड्स के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने तथा वैज्ञानिक सोच अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती मीना के नेतृत्व में स्वंयसेवकों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं और राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।



