कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया घमाल

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के चाका–क्वीली में आयोजित सात दिवसीय कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। गढ़वाली लोकगीतों पर आधारित नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान बैरोला श्रीमती मंगेश उनियाल, जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, क्रीड़ा प्रभारी शूरबीर गुंसाई, प्रधान थन्यूल मंजू रावत, राधिका नेगी (जयकोट) एवं नंदी सुरियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
जूनियर स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स
द्वितीय स्थान – शिवालिक पब्लिक स्कूल
तृतीय स्थान – जूनियर हाईस्कूल कोट
और माध्यमिक स्तर पर
प्रथम स्थान – इंटर कॉलेज चाका
द्वितीय स्थान – खरसाड़ा
तृतीय स्थान – रणाकोट
वहीं प्राथमिक स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में
प्रथम – राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरोला
द्वितीय – शिवालिक हिल्स पब्लिक स्कूल चाका
तृतीय – शिशु मंदिर लवा रहे।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन सी.एम. फोंदणी, रेणु उनियाल, संतोष पांडे एवं मीनाक्षी राणा द्वारा किया गया। मंच संचालन जगत सिंह असवाल, अरुण कुलियाल एवं दीपा विष्ट ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में जीत राम उनियाल, शेर सिंह पयाल, मुनेन्द्र उनियाल, मकान सिंह चौहान सहित मेला समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने गढ़वाली लोकसंस्कृति को जीवंत किया, जिससे मेले की गरिमा और आकर्षण और अधिक बढ़ गया।



