अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI को सौंपी, CM धामी का ऐतिहासिक फैसला

देहरादून/ टिहरी 9 जनवरी 2026 (ब्रेकिंग न्यूज)। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पिछले कई महीनों से जारी जनाक्रोश, राजनीतिक घमासान और सामाजिक दबाव के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इस मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का ऐलान कर दिया है।
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब तक SIT और राज्य पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर विराम लगेगा, और CBI देश के सबसे चर्चित मामलों में शामिल इस हत्याकांड की स्वतंत्र, निष्पक्ष और गहन जांच करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया और आधिकारिक बयान में कहा, “अंकिता भंडारी मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने CBI को जांच सौंपने का निर्णय लिया है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने स्वयं स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता–पिता से मुलाकात की, जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की CBI जांच कराए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वर्गीय अंकिता के माता–पिता के इस अनुरोध और उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकरण की CBI से जांच कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” अब अंकिता के परिवार सहित पूरे उत्तराखंड को न्याय की उम्मीद बंधी है।
बता दें कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य संगठनों ने बार-बार CBI जांच की मांग की, जबकि BJP सरकार पर न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का इल्जाम लगा। अंकिता की हत्या के बाद उत्तराखंड भर में महिला संगठनों, छात्र यूनियनों और स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग की। मुख्यमंत्री धामी पर विपक्ष ने लगातार दबाव बनाया, खासकर विधानसभा चुनावों के दौरान यह मुद्दा गरमाता रहा। आज के फैसले से जनता में संतोष की लहर है, जबकि राजनीतिक हलकों में इसे CM का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।



