कीर्तिनगर पुल से व्यक्ति ने नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

टिहरी गढ़वाल, 21 जनवरी 2026। टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में आज दोपहर कीर्तिनगर पुल से एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने नदी में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। खोज कार्य में सहयोग के लिए जल पुलिस को भी बुलाया गया है। अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चला है।
मौके पर पुल के किनारे एक बैग मिला, जिसमें से एक पहचान पत्र प्राप्त हुआ। आईडी के आधार पर व्यक्ति की पहचान राजेश, निवासी जखंड कीर्तिनगर के रूप में हो रही है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध मान रही है और पहचान की तस्दीक के साथ आगे की जांच कर रही है।
कोतवाली कीर्तिनगर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि विधिक कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है, और प्रशासन लगातार अपडेट दे रहा है।



