चम्बा के सौड़, जौनपुर के सिंदुल व जाखणीधार के थात बनेंगे एडवेंचर व कम्युनिटी टूरिज्म मॉडल ग्राम

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीण पर्यटन विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी टिहरी ने आदेश दिए कि सभी विकासखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठ कर प्रपोजल बनाए, साथ ही डीएचओ अरविंद शर्मा को जौनपुर मे हॉर्टी–विलेज (Horti–village) विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया गया कि विगत माह समस्त उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में विकासखंड स्तर पर “ग्राम पर्यटन विकास समिति” (VTDC) का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना है। पर्यटन विभाग द्वारा ग्राम टास्क फोर्स के अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड चम्बा के ग्राम सौड़ निकट जड़ीपानी को एडवेंचर टूरिज्म एवं कम्युनिटी बेस्ड टूरिज्म के दृष्टिगत चयनित किया गया है।
चयनित ग्रामों में टास्क फोर्स के अंतर्गत विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें उरेडा के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना, ग्राम पंचायत भवनों में एकरूप पेंटिंग एवं ऐपन कला का कार्य, इंटरलॉक टाइल्स एवं रेलिंग निर्माण, शौचालय निर्माण तथा पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने जैसे कार्य शामिल हैं।
बैठक में यह भी बताया गया कि गठित समिति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे, इको-टूरिज्म जैसी पहलों को प्रोत्साहित करना, पर्यटन स्थलों का चयन कर पार्किंग, इको-पार्क जैसी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में जौनपुर विकासखंड के ग्राम सेन्दुल तथा जाखणीधार विकासखंड में खेट पर्वत के निकट स्थित ग्राम थात को भी उक्त योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने का सुझाव प्रस्तुत किया गया है।
उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीटीडीओ एस एस राणा, एसीएमओ डॉ बृजेश डोभाल, सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, ग्रामीण निर्माण अधिकारी विशाल चौहान सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।



